बिजनौर/कोतवाली देहात/ करौंदा चौधर में खुदाई के दौरान पौराणिक सिक्के मिले हैं
ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर
कोतवाली देहात। क्षेत्र के ग्राम करौंदा चौधर में खुदाई के दौरान पौराणिक सिक्के मिले हैं। पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है। सिक्के पुरातत्व विभाग को भेजे जाएंगे।
शुक्रवार को ग्राम करौंदा चौधर में मनरेगा के अंतर्गत कब्रिस्तान की दीवार बंदी कराई जा रही थी। रोजगार सेवक के दिशा निर्देश में काम चल रहा था तभी एक मजदूर को खुदाई के दौरान मिट्टी की एक हांडी मिली। मिट्टी की हांडी को खोलने पर उसमें से 15 पौराणिक सिक्के मिले। सिक्के सफेद रंग के लग रहे हैं ।देखकर लगता है कि सिक्के चांदी के हो ।घटना की सूचना नौशाद ने ग्राम प्रधान इकरार अंसारी को दी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना कोतवाली देहात में दी।मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पहुंचे तथा सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया।राजेश कुमार ने बताया कि सिक्कों को कब्जे में लेने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्य किया जाएगा। सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा हुआ है।एक व्यक्ति ने बताया कि सिक्कों पर सन 1191 लिखा है।
100 साल पहले यहीं बसा
था गांव अब है कब्रिस्तान
जिस स्थान पर खुदाई के दौरान सिक्के मिले हैं बताया जाता है कि लगभग 100 वर्ष पूर्व गांव यहीं पर आबाद था। माना जा रहा है कि लगभग 100 वर्ष पूर्व गांव इस स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर जा बसा था। जिसके बाद इस स्थान पर मृतकों को दफनाया जाने लगा था और यह कब्रिस्तान बन गया था।
पहले भी मिल चुकी है वस्तुएं
कब्रिस्तान के आसपास खुदाई के दौरान पहले भी कई वस्तुएं मिल चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर खुदाई के दौरान एक तांबे का लोटा मिला था। इसके अतिरिक्त लखौरी भी इस स्थान पर मिल चुकी है।