उत्तर प्रदेश

मथुरा समाचार: महिला PCS अफसर के हाथ में थे 70000 रुपए, तभी पहुंची विजिलेंस की टीम, रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा

मथुरा में लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम ने उनके आवास और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए और उन्हें लखनऊ ले गई. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.

Mathura News: महिला PCS अफसर के हाथ में थे 70000 रुपए, तभी पहुंची विजिलेंस की टीम, रिश्वत  के पैसे रंगे हाथो मिले. लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने मथुरा की एक महिला पीसीएस अधिकारी को 70 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को लखनऊ विजिलेंस टीम ने उनके आवास से पकड़ा. फिर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय लेकर पहुंची. जहां कुछ दस्तावेजों को जब्त कर टीम किरण चौधरी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई. डीपीआरओ पर हुई इस कार्रवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली  जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई से पहले उनकी आवास को घेर रखा था. उसके बाद शिकायतकर्ता को 70 रुपए देकर उनके घर भेजा. जैसे ही किरण चौधरी ने रुपए अपने हाथों में लिए तो टीम ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद टीम राजीव भवन स्थित डीपीआरओ ऑफिस पहुंची और कार्यालय से फाइल को जब्त कर अधिकारी को अपने संग लेकर लखनऊ लौट गई.

 

ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!