उत्तर प्रदेश

जनपद बिजनौर में अफसरो की गाडी मे लगी लाल बत्ती और नीली बत्ती व हूटर ट्रैफिक पुलिस ने हटवाए….

यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, तीन हूटर और आठ नीली बत्ती उतारीं

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। हूटर और लाल नीली बत्ती की हनक अब नहीं चलेगी। यातायात पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में सीएमओ की गाड़ी से लाल-नीली बत्ती को हटाया गया, जबकि डीसी मनरेगा समेत तीन गाड़ियों से हूटर उतार दिए गए।

शनिवार को एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने चेकिंग की। सेंट मैरीज चौराहे पर सीएमओ डॉ. विजय कुमार गोयल की गाड़ी पहुंची तो उसमें लाल-नीली बत्ती लगी थी, जिसे चेकिंग टीम ने उतार दिया। वहीं, डीसी मनरेगा की गाड़ी में हूटर लगा था, चालक हूटर बजाते हुए पहुंचा तो पुलिस ने रोक लिया। गाड़ी से हूटर उतरवाया गया। वहीं, दो अन्य निजी गाड़ियों से भी हूटर उतारे गए। कुछ पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की गाड़ी में डैसबोर्ड पर लाल-नीली बत्ती रखी मिली। इस तरह से सात गाड़ियों से लाल-नीली बत्ती को हटाया गया। एक पुलिसकर्मी की गाड़ी में नीली बत्ती अंदर रखी हुई थी।

इसके अलावा निजी गाड़ियों में शीशे के पास नीली बत्ती रखी मिली। चेकिंग अभियान में यातायात उपनिरीक्षक रवि नैन आदि शामिल रहे। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाड़ियों पर हूटर और बत्ती को हटाने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसी क्रम में जिले में अभियान चलाया गया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि हूटर और लाल नीली बत्ती हटाने का अभियान जारी रहेगा।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!