अल्मोड़ा

अल्मोडा वनाग्नि मामले में सीएम की सख्त कार्रवाई, डीएफओ समेत 2 अधिकारी निलंबित, सीसीएफ कुमाऊ अटैच मुख्यालय।

 

अल्मोडा वनाग्नि मामले में सीएम की सख्त कार्रवाई, डीएफओ समेत 2 अधिकारी निलंबित, सीसीएफ कुमाऊ अटैच मुख्यालय।

उत्तराखंड (देहरादून)- 14 जून

देहरादून अल्मोडा के बिनसर जंगल मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीसीएफ कुमाऊं से हेडक्वार्टर अटैच, कंजरवेटर नॉर्थ और डीएफओ अल्मोडा को निलंबित कर दिया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले बिनसर के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हवाई सेवा से संपर्क किया, फिर घायलों के बेहतर इलाज के लिए हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था की और एम्स में बातचीत की. व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं और उसके बाद लापरवाह अफसर पर कार्रवाई की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे तौर पर इन बड़े अफसरों को जिम्मेदार माना है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि हमें समय-समय पर ऐसे मामलों में मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है. देता है लेकिन लापरवाही बरती गई है.

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि
Back to top button
error: Content is protected !!