फर्जी प्रमाणपत्र पर कर रहा था शिक्षक की नौकरी, केस दर्ज
गोरखपुर। परिषदीय विद्यालय में फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ कैंपियरगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज, जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कैंपियरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रभात चंद राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरपतहां पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात ऋषिदेव के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी। वह मूलत: मैनपुरी जिले के मानिकपुर गांव का रहने वाला है।
बीएसए की जांच में बीए तृतीय वर्ष और बीएड का प्रमाणपत्र कूटरिचत मिला। स्पष्टीकरण मांगने पर वह जवाब भी नहीं दे सका। उसकी सेवा समाप्ति के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई। कैंपियरगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी व जालसाजी कर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।