उत्तर प्रदेश

अफजलगढ़। फर्जी तरीके से अनुकंपा की नौकरी पाने का आरोप, तथ्यों को छुपा कर प्राप्त की अनुकंपा की सरकारी नौकरी,

रिपोर्ट सौरभ कुमार बिजनौर

बिजनौर/ अफज़लगढ़। विकास क्षेत्र कासमपुर गढ़ी में अनुकंपा के आधार पर प्राइमरी विद्यालय कादराबाद में सूर्य प्रताप सिंह के संबंध में शिकायतकर्ता ने रजिस्टर्ड डाक के द्वारा शिकायत में बताया कि सहायक अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह ने अपने पिताजी के स्थान पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाई है जबकि उनकी माता जी भी उस समय सरकारी नौकरी के अध्यापक पद पर तैनात थी जबकि सरकारी आदेश के अनुसार अनुकंपा भर्ती नियमावली 1974 के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर उनके माता-पिता सरकारी नौकरी पर दोनों है तो एक की मृत्यु के बाद अनुकंपा नहीं मिलेगी लेकिन सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए और तथ्यों को छुपाते हुए न्युक्ति पाई। बेसिक शिक्षा विभाग के विकास क्षेत्र कासमपुर गढ़ी के प्राइमरी विद्यालय कादराबाद में वर्तमान में तैनात सूर्य प्रताप सिंह को सहायक अध्यापक के पद पर उनके पिताजी के स्थान पर नियुक्ति दे दी , सरकारी नियमों को ताक पर रखकर सहायक अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह वर्तमान में विकास क्षेत्र कासमपुर गढ़ी के प्राइमरी विद्यालय कादराबाद में कार्य कर रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग बिजनौर को कई बार शिकायत देने के बाद भी आंखें बंद किए बैठा है। शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन पोर्टल पर सूचना के अधिकार से भी सूर्य प्रताप की नियुक्ति के बारे में जानकारी चाहि, लेकिन अभी तक कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है । खंड शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में जब जानकारी चाहि, तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आया । और इस संबंध में जब सहायक अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह से संपर्क किया गया,  तो उनका मोबाइल बंद मिला।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!