
कोतवाली देहात । ब्लॉक कोतवाली की एक ग्राम पंचायत में सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है।
ब्लॉक कोतवाली में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
ब्लॉक कोतवाली की ग्राम पंचायत आले अलीपुर में लगभग चार महापूर्व ग्राम प्रधान के खाते में 8000 का ग्राम पंचायत में सफाई कराने का पैसा डाला गया तथा लगभग दो महापूर्व पुनः नाला सफाई करने के नाम पर ₹8500 ग्राम प्रधान के खाते में डाले गए। ग्राम पंचायत मे सफाई कार्य में प्रयोग की जाने वाली रिक्शा ठेली मरम्मत के ₹1200 अपने खाते में डालें।
जो कि नियम विरूद्ध है। ग्राम प्रधान के खाते में केवल ग्राम पंचायत से केवल मानदेय ही डाला जा सकता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में बने पंचायत घर में भी मानकों की अनदेखी करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम का कहना है कि ग्राम पंचायत में दो महिला सफाई कर्मी तैनात है जबकि चार मौजे हैं। जो की सफाई कार्य करने में असमर्थ हैं। उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य कराने के बाद पंचायत खाते से उनके खाते में पैसे निकाले गए हैं।
एडीओ पंकज कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान पंचायत में कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत खाते से ग्राम प्रधान अपने खाते मे 10000 से 15000 तक ले सकता है।




