दरोगा पर गिरि गाज सस्पैंड, गौकशो पर कार्यवाही नहीं करने पर की सख्त कार्यवाही…
ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर
![](https://uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA0023-670x470.jpg)
बिजनौर के बढ़ापुर थाने में तैनात हलका इंचार्ज निलंबितः एसपी ने क्राइम कंट्रोल नहीं करने और गौकशो पर कार्यवाही नहीं करने पर की सख्त कार्यवाही।
बिजनौर के बढ़ापुर थाने में तैनात हलका इंचार्ज ललित कुमार को एसपी अभिषेक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल ना करने और गौकशो पर निगरानी नहीं करने के चलते की कार्रवाई की गई है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए।दरअसल, बिजनौर एसपी अभिषेक ने आज बढ़ापुर थाने में तैनात हलका इंचार्ज दरोगा ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।एसआई ने थाना बढापुर पर हल्का नं0 3 प्रभारी के पद पर तैनाती के दौरान क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण करने पर प्रभावी गस्त न करने और गौकशी मे लिप्त अपराधियों की निगरानी नहीं करने के साथ ही क्षेत्र मे गौकशी की घटना हो जाने के बाद भी दारोगा ललित कुमार द्वारा कर्तव्यपालन में बरती गई। लापरवाही एवं उदासीनता के चलते क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई।
वहीं एसपी अभिषेक ने ज़िले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों / दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित केविरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी ।