उत्तर प्रदेश

ग्राम प्रधान ने आँगनवाड़ी कार्यकत्री पर अपने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से तीन हज़ार निकालने का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट कोतवाली देहात बिजनौर

कोतवाली देहात । ग्राम प्रधान ने आँगनवाड़ी कार्यकत्री पर अपने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से तीन हज़ार निकालने का आरोप लगाया ।
ब्लाक कोतवाली की ग्राम पंचायत रसूलपुर जागन की ग्राम प्रधान निधि कुमारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि गाँव की आंगनबाडी कार्यकत्री ललिता त्यागी व ग्राम प्रधान का पंजाब नेशनल बैंक कोतवाली की शाखा मे सयुंक्त खाता है । जिसमे धनराशि आहरण करने के लिए ग्राम प्रधान व आँगनवाड़ी दोनों के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।  ललिता त्यागी बैंक की पासबुक व चैकबुक अपने पास रखती है तथा मौखिक रूप से यह कहा जाता है की उपरोक्त पासबुक व चैकबुक रखने का अधिकार मेरा है। प्रधान का आरोप है कि ललिता त्यागी ने 11 सितम्बर को उपरोक्त खाते से तीन हज़ार रूपये आहरित किये तथा उक्त धनराशि को बिना मेरे संज्ञान के मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले गए है ।आंगनबाडी कार्यकत्री का कहना है की मेरे ऊपर लगाएं सभी आरोप निराधार है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान मे है डीपीओ बिजनौर को कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भेज दी गई है।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!