नूरपुर सहायक अध्यापक .. बिजनौर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत. अनुकंपा के आधार पर तथ्यों को छुपा कर सहायक अध्यापक ने नियुक्ति पाई ,खंड शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को समिति बनाकर जांच कराने हेतु पत्र प्रेषित किया
रिपोर्ट सौरभ कुमार बिजनौर
बिजनौर/ नूरपुर। विकास क्षेत्र नूरपुर में अनुकंपा के आधार पर प्राइमरी विद्यालय मधुसूदनपुर में अनुराग सिंह के संबंध में शिकायतकर्ता शत्रुघ्न के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर बताया गया कि सहायक अध्यापक अनुराग सिंह ने अपने पिताजी के स्थान पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाई है जबकि उनकी माता जी भी उस समय सरकारी नौकरी के अध्यापक पद पर तैनात थी जबकि सरकारी आदेश के अनुसार अनुकंपा भर्ती नियमावली 1974 के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर उनके माता-पिता सरकारी नौकरी पर दोनों है तो एक की मृत्यु के बाद अनुकंपा नहीं मिलेगी लेकिन सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए और तथ्यों को छुपाते हुए न्युक्ति पाई। बेसिक शिक्षा विभाग के विकास क्षेत्र नूरपुर के प्राइमरी विद्यालय मधुसुदपुर में वर्तमान में तैनात अनुराग सिंह को वर्ष 2009 में सहायक अध्यापक के पद पर उनके पिताजी के स्थान पर नियुक्ति दे दी , सरकारी नियमों को ताक पर रखकर सहायक अध्यापक अनुराग सिंह वर्तमान में विकास क्षेत्र नूरपुर के प्राइमरी विद्यालय मधुसुदनपुर में कार्य कर रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग बिजनौर को कई बार शिकायत देने के बाद भी आंखें बंद किए बैठा है। जब शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो खंड शिक्षा अधिकारी अमरीश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण करते हुए समिति बनाकर जांच करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर को पत्र प्रेषित किया। इस संबंध में जब सहायक अध्यापक अनुराग सिंह से संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल नंबर बंद मिला।