फर्जी दस्तावेज लगाकर बना अग्निवीर, 3 महीने से कर रहा था नौकरी, FIR दर्ज….
Agniveer: बरेली में एक फर्जी अग्निवीर पकड़ा गया है, जोकि नकली दस्तावेजों के आधार पर भर्ती हुआ था और नौकरी भी कर रहा था, हांलाकि अब उसे पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है
बरेली. Agniveer: फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी पाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक फर्जी अभ्यर्थी बरेली से पकड़ा गया है, जोकि पिछले 3 महीनों से जाली दस्तावेजों को आधार पर अग्निवीर की नौकरी कर रहा था. बरेली की जाट रेजिमेंट ने इस अभ्यर्थी को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार इस शख्स का नाम मंगल सिंह है और वह पंजाब का रहने वाला है.
उसने फर्जी आधार कार्ड, इंटर की फर्जी मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाई थी. वह 27 अक्टूबर 2023 को जाट रेजिमेंट में भर्ती हुआ था. आरोपी ने जाली कागजों और दूसरे के कागजों पर नौकरी पाई थी. हांलाकि अब जाट रेजिमेंट ने आरोपी को बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ fir भी दर्ज करा दी गई है. लेफ्टिनेंट कर्नल ने कैट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने 419,420,467,468,471 के तहत fir दर्ज की है.