
बिजनौर/कोतवाली देहात। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाद संविदा चिकित्सक के खिलाफ महिला मरीज से अश्लील हरकत व छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे की प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात आशिक मिजाज संविदा चिकित्सक अंकित कुमार से शुक्रवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे कस्बे के एक मोहल्ले की निवासी महिला दवाई लेने गई थी आरोप है कि चिकित्सक ने महिला मरीज से बंद कमरे में अश्लील हरकत में छेड़छाड़ की घटना के बाद चिकित्सक अस्पताल से भाग गया। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर थाने में दी थी । पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आशिक मिजाज संविदा चिकित्सक अंकित कुमार के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। परंतु अभी तक संविदा चिकित्सक पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर प्राप्त हो रही है कि चिकित्सक और उसके साथी पीड़िता पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।




