उत्तर प्रदेश

किसानों ने बीडीओ ऑफिस में बंधे पशु थाने में दिया धरना

रिपोर्ट बृजपाल बिजनौर

बबिजनौर/कोतवाली देहात। विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने थाने मे धरना प्रदर्शन किया। उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में ब्लॉक प्रांगण में किसान इकट्ठा हुए। क्षेत्र में घूम रहे  आवारा पशुओं को पकडकर किसान अपने साथ ब्लॉक प्रांगण में पहुंचे तथा आवारा पशुओं को ब्लॉक कार्यालय के सामने बांध दिया। अधिकारियों ने शीघ्र आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भेजने की बात कही। इसके बाद किसान इकट्ठा होकर थाना प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे। किसानों को आरोप है कि क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं किंतु पुलिस किसी भी घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित रही है। लगभग दो वर्ष पूर्व दौलताबाद निवासी नाजमा हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

इस मौके पर समर पाल, चौधरी मदन सिंह, हर्षवर्धन, वीरेंद्र सिंह, सत्यपाल, नागेंद्र सिंह, टोनी प्रधान, धीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र प्रधान, चौधरी राजीव, आलोक चौहान, आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!