संविदा डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ की छेड़खानी , पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार..
रिपोर्ट सौरभ कुमार

बिजनौर। कोतवाली देहात। थाना क्षेत्र कोतवाली देहात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा कर्मी डॉक्टर पर एक महिला मरीज ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने संविदा कर्मी डॉक्टर के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बता दें कि पीड़ित महिला थाना नगीना क्षेत्र के गांव की निवासी महिला हाल ही में कोतवाली देहात में रहती है महिला का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई देने गई थी महिला का आरोप है कि संविदा कर्मी डॉक्टर अंकित ने लंच का समय होने के कारण कुछ बचे मरीजों को कक्ष से बाहर निकाल दिया और ओपीडी का दरवाजा बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़ित महिला ने आप बीती अपने पति को बताई और घटना की तहरीर थाने में दी। इस घटना के बारे में जब संविदा कर्मी डॉक्टर से जानकारी चाहिए तो संविदा कर्मी डॉक्टर अंकित ने बताया कि लगाया गया आरोप निराधार है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल कुमार दिवाकर ने बताया कि मीडिया के लोगो के माध्यम से घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है ! जहां एक और भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति महिला सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है , परंतु सरकार के डॉक्टर मरीजो के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो क्या होगा। लोगों का कहना है कि योगीराज में ऐसे डॉक्टर जो महिला मरीज के साथ छेड़खानी कर रहा हैं ,उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।




