उत्तर प्रदेश

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नूरपुर रोड पर आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के रुट्स इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केन्द्र पर फिंगरप्रिंट की जांच करते समय सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक अभिनव आलोक पुत्र अनिल कुमार सिन्हा निवासी बरहरवा सिवान थाना ढाका जनपद पूर्वी चम्पारण (बिहार) है, जो वर्तमान में रेलवे में ट्रैकमैन (ग्रुप – डी) के पद पर तैनात है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अभिनव आलोक थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नूरपुर रोड पर आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के रुट्स इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केन्द्र पर आशीष कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी रामपुर फूना पोस्ट औरंगाबाद उर्फ सिकंदरपुर थाना शिवालाकलां जनपद बिजनौर के स्थान पर परीक्षा देने आया हुआ था। स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अभिनव आलोक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, प्रपत्र व आईड़ी कार्ड बरामद हुए है। संबंध में थाना कोतवाली शहर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आये अभियुक्त की गिरफ्तारी व स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर की बाइट…

दूसरी ओर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती – 2023 के पदों पर लिखित परीक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरा, यातायात व्यवस्था व अन्य समस्त व्यवस्थाओं को चेक किया गया तथा परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसबल व अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 

 

वहीं पुलिस अधीक्षक, नीरज कुमार जादौन ने थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरा, यातायात व अन्य समस्त व्यवस्थाओं को चेक किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा डयूटी में लगे पुलिस बल व अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी के साथ में क्षेत्राधिकारी नगीना मौजूद रहे।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!