हरिद्वार

रामलीला नाट्य मंचन समिति सेकटर-4 द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी के राजतिलक के अवसर पर उपस्थित रहे

रिपोर्ट तरूण सिंह हरिद्वार

शिवालिकनगर । पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में रामलीला नाट्य मंचन समिति सेकटर-4 द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी के राजतिलक के अवसर पर उपस्थित रहे और गणेश वंदना व सरस्वती वंदना कर श्री राम दरबार में प्रभु श्री राम का राजतिलक कर प्रभु राम जी की आरती की। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए रामलीला नाट्य मंचन समिति से.-4 की रामलीला समितियों को तथा मंचन में अपना योगदान देने वाले सभी पात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने कहा कि क्षेत्र में सभी आयोजकों द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रभु श्री राम की लीला का आयोजन किया गया। सभी कलाकार २ महीने से प्रभु राम जी की लीला दिखाने के लिए महेनत करते हैं इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही आने वाले पीढ़ी को प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जानने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के लिए वह किसी भी प्रकार से सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है। पूरी रामलीला के दौरान सभी कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर कला का परिचय दिया गया जिसके लिए सभी को बधाई और आज आप सभी को सम्मानित करने का अवसर मिला उसके लिए आप सभी का धन्यवाद प्रभु श्री राम की कृपा आप सभी पर बनी रहे और आप इसी तरह भविष्य में भी प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन करते रहें और मेरे आप सभी के साथ हमेशा तन, मन, धन से सहयोग रहेगा। इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष व समिति के सह सचिव कैलाश भंडारी, समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पाल, सचिव अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी व उमेश पाठक, निर्देशक अमरीश प्रजापति, एस पी सेमवाल, सुशील त्रिपाठी, महेश सैनी, अतुल चौहान, पिंकी, सुमित, अजीत सिंह, राजबीर,श्याम कश्यप, रोहित प्रताप, नागेन्द्र, शशी, सुखदेव, शंकर, विवेक, अंशुल शर्मा,वेदान्त चौहान, नितेश, गुरमीत , परमेश्वर, रवि, रामशरण शर्मा व अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।

Rishi Tyagi

हमारा न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9458745571

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!