Warning: include_once(/home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/plugins/wp-hide-security-enhancer-pro/include/wph.class.php): failed to open stream: No such file or directory in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php on line 11

Warning: include_once(): Failed opening '/home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/plugins/wp-hide-security-enhancer-pro/include/wph.class.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php on line 11

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php:11) in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-styles.php on line 957
एक ही दिन में 47 रुपये महंगा हो गया प्याज पर यहां मिल रहा सबसे सस्ता, दाम सुनकर दंग रह जाएंगे - उत्तराखंड अभीतक न्यूज़
UNCATEGORIZEDपंजाब

एक ही दिन में 47 रुपये महंगा हो गया प्याज पर यहां मिल रहा सबसे सस्ता, दाम सुनकर दंग रह जाएंगे

ब्यूरो रिपोर्ट

अभी नवरात्र खत्म नहीं हुए और प्याज अभी से आंसू निकालने लगा। चंडीगढ़ में गुरुवार को प्याज के 120 रुपये किलो पहुंचने की खबर है। लुधियाना में भी प्याज की कीमतें 100 रुपये तक पहुंच गई हैं। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो एक ही दिन में प्याज के रेट में 2 रुपये से लेकर 47 रुपये प्रति किलो तक उछाल आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को बेंगलुरु में बुधवार को 40 रुपये किलो बिकने वाला प्याज गुरुवार को 47 रुपये महंगा होकर 87 रुपये पर पहुंच गया। वहीं दरभंगा में 40 से 62 रुपये, इंदौर में 45 से 55 रुपये पर और पटना में 10 रुपये महंगा होकर 65 रुपये कलो पहुंच गया। हालांकि सरकार के इन आंकड़ों और गली-मोहल्लों, साप्ताहिक बाजारों में प्याज के रेट में काफी अंतर है।

यहां 25 रुपये किलो बिक रहा प्याज

ऐसा नहीं है कि हर जगह प्याज लोगों का रुला ही रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों पर अगर विश्वास करें तो गुरुवार को गुजारत के राजकोट में प्याज सबसे सस्ता 25 रुपये किलो बिका। उत्तर प्रदेश के झांसी में यह 26 रुपये था तो प्रयागराज, जोधपुर, भोपाल, रीवा में 30-30 रुपये किलो। वहीं इस उछाल के बीच कुछ जगहों पर प्याज के भाव भी गिरे हैं। एर्नाकुलम में 10 रुपये किलो गिरकर यह 80 रुपये, पुणे में 9 रुपये सस्ता होकर 45 रुपये पर आ गया है।

21 और 22 अक्टूबर का रेट

केंद्र 21/10 22/10 उतार-चढ़ाव
बेंगलुरु 40 87 47
पुडुचेरी 45 90 45
धारवाड़ 62 89 27
बेंगलुरु 64 88 24
दरभंगा 40 62 22
श्रीनगर. 50 70 20
ईटानगर 50 70 20
पालक्काड़ 80 100 20
कुरनूल 34 46 12
रायपुर 65 75 10
इंदौर 45 55 10
कोटा 40 50 10
पटना 55 65 10
रांची 50 60 10
राउरकेला 65 75 10
बेरहामपुर 60 70 10
गुवाहाटी 50 60 10
जोवाई 60 70 10
गंगटोक 60 70 10
डिंडीगुल 75 85 10
तिरूनेलवेली 70 80 10
करीमनगर 52 59 7
दिल्ली 49 55 6
पणजी 77 83 6
मैसूर 49 55 6
लुधियाना 65 70 5
रुद्रपुर 35 40 5
हरिद्वार 40 45 5
मुजफ्फरपुर 53 58 5
सम्बलपुर 65 70 5
कोयंबतूर 65 70 5
जादचेरला 55 60 5
नासिक 62 66 4
नागपुर 49 52 3
भोपाल 28 30 2
वारंगल 50 52 2
सूर्यापेट 60 62 2
चंडीगढ़ 35 35 0
करनाल 40 40 0
गुड़गांव 40 40 0
पंचकुला 50 50 0
मंडी 53 53 0
धर्मशाला 55 55 0
सोलन 50 50 0
जम्मू 70 70 0
अमृतसर 40 40 0
भटिंडा 65 65 0
लखनऊ. 46 46 0
कानपुर 50 50 0
वाराणसी 40 40 0
आगरा 50 50 0
मेरठ 42 42 0
इलाहाबाद 30 30 0
गोरखपुर 65 65 0
देहरादून 35 35 0
हल्द्वानी 40 40 0
दुर्ग 60 60 0
अंबिकापुर 40 40 0
बिलासपुर 50 50 0
जगदलपुर 50 50 0
अहमदाबाद 45 45 0
राजकोट 25 25 0
सूरत 55 55 0
भुवनेश्वर 75 75 0
कटक 70 70 0
बालासोर 70 70 0
कोलकाता 70 70 0
इम्फाल 70 70 0
शिलांग 60 60 0
तुरा 60 60 0
पोर्ट ब्लैर 75 75 0
विजयवाड़ा 75 75 0
विशाखापत्तनम 68 68 0
ती. पुरम 90 90 0
कोष़िक्कोड 90 90 0
तृश्शूर 90 90 0
वयनाड 90 90 0
चेन्नई 83 83 0
तिरुचिरापल्ली 75 75 0
कुड्डालोर 90 90 0
धर्मपुरी 70 70 0
वेल्लूर 67 67 0
रामनाथपुरम 70 70 0
हैदराबाद 60 60 0
झाँसी 27 26 -1
मुंबई 87 86 -1
आदिलाबाद 90 85 -5
पुणे 54 45 -9
एर्नाकुलम 90 80 -10
अधिकतम मूल्य 90 100
न्यूनतम मूल्य 25 25
मॉडल मूल्य 40 70

स्रोत:- -राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग

प्याज की आसमान छूती कीमतों के पीछे ये हैं कारण

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अक्टूबर महीने में भारी बारिश की वजह से प्याज की फसल को नुकसान भी पहुंचा है, जिसके बाद सप्लाई कुछ कम हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लसलगांव में गुरुवार को एक क्विंटल प्याज की कीमत 7,050 रुपये तक पहुंच गई, जबकि एक महीने पहले तक यह कीमत 4,801 रुपये प्रति क्विंटल थी। लसलगांव की मंडी के सचिव नरेंद्र वधावने कहते हैं कि भारी बारिश की वजह से प्याज की काफी शॉर्टेज हो गई है। उन्होंने कहा, ”मंडी में इस समय 4 हजार क्विंटल प्याज मुश्किल से होगा, जबकि आमतौर पर 12 हजार से 15 हजार क्विंटल प्याज मौजूद रहता है।”

Related Articles

error: Content is protected !!
Close