
ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर नजीबाबाद
गोली से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया
नजीबाबाद: नगर के सर्राफ धनंजय के युवा पुत्र हर्षित सर्राफ को उसके सगे चचेरे भाई ने घर से थोड़ी दूर सड़क पर गोली मार दी। गोली गर्दन में लगने से युवक हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही हर्षित के परिवार में कोहराम मच गया आनन फानन में उसे नगर के निजी अस्पताल में भेजा गया जहां से घायल को बाहर रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ व कोतवाल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी शुभम मौहल्ले के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।