राष्ट्रीय
पत्नी के शराब पीने को लेकर पति ने दी पत्नी को खौफनाक मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड अभी तक न्यूज फोन न -9557903552

इंदौर।
किसी परिवार के मुखिया के शराब के शौक के चलते घर परिवार बर्बाद होने की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी । पर इंदौर में एक महिला के शराब के शौक ने पूरा घर उजाड़ दिया । रोज शराब पीने के शौक के चलते सिमरोल में रहने वाली एक महिला की उसके पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी के रोज शराब पीने की आदत उसके पति को पसंद नहीं थी। इसके चलते उसने विरोध किया पत्नी नहीं मानी तो उसे पीट दिया इस मारपीट में आई चोटों से महिला की अगले दिन मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कमल कमलाबाई की हत्या के मामले में पति कैलाश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । डीएसपी हेड क्वार्टर अजय वाजपेई ने बताया कि, दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं ।उनके बच्चे भी बड़े हो चुके हैं । पूछताछ में पता चला कि कमलाबाई को शराब पीने की आदत थी । यह बात उसके पति को पसंद नहीं थी जिसके चलते उनके बीच में विवाद होते रहते थे । घटना वाले दिन भी आरोपी ने पत्नी को शराब पीने से मना किया, इसी बात को लेकर विवाद हो गया इस पर पति ने डंडे से पत्नी को पीट दिया उसके साथ मारपीट के बाद वह घर में सो गया । अगले दिन महिला ने चोट के कारण कोई दवा ली और खाना नहीं खाया । इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई उसे अस्पताल ले जाया गया । जहां उसकी मौत हो गई ,उसके शरीर पर चोट के निशान हैं । इसके चलते शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद हत्या का केस दर्ज कर लिया है। और कार्रवाई की जा रही है।
बच्चे बोले पिता बेकसूर हैं।
पुलिस ने पिता को पकड़ा तो उसके बच्चे भी पक्ष में खड़े हो गए । उनका भी कहना था कि मां से नशे की बात करने को लेकर विवाद हुआ था । वह अपने पिता को बेकसूर बता रहे हैं । और पुलिस से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते रहे। पुलिस कार्रवाई कर रही है।