UNCATEGORIZEDउत्तरप्रदेशस्वास्थ्य
ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ग्राम बहेड़ा में समाज सेवी द्वारा निर्मित “वृन्दा हर्बल पार्क “में स्थापित रंग बिरंगा फब्बारा जहाँ पर्यटकों का मन मोह रहॉ है वही एक्यूप्रेशर पथ बी पी व अन्य ह्रदय रोगियों के लिये वरदान साबित हो रहॉ है ।
रिपोर्ट दीपक चौहान इटावा

उत्तर प्रदेश इटावा
ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ग्राम बहेड़ा में समाज सेवी द्वारा निर्मित “वृन्दा हर्बल पार्क “में स्थापित रंग बिरंगा फब्बारा जहाँ पर्यटकों का मन मोह रहॉ है वही एक्यूप्रेशर पथ बी पी व अन्य ह्रदय रोगियों के लिये वरदान साबित हो रहॉ है ।
विदित हो कि ग्राम बहेड़ा में समाजसेवी ठाकुर विजय प्रताप सिंह सेंगर द्वारा स्थापित पार्क में जहाँ सेकड़ो प्रकार के पौधे व औषधियां है वही एक्यूप्रेशर पथ क्षेत्रीय लोगों के लिए ही नहीँ बल्कि जनपद भर से आने वालों के लिये वरदान साबित हो रहॉ है ।
वहीँ पार्क में श्री सेंगर द्वारा फब्बारे को लगवाकर चालू कराया गया जिसमें रंग बिरंगी लहरें आकर्षण का केंद्र है व गाँव और क्षेत्र के बच्चो के बीच भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है शाम के समय लाइटिंग मैं इस पार्क व फब्बारे की सोभा देखते ही बनती है।उन्होंने बताया कि आगे पार्क में कैंटीन की भी व्यवस्था को चालू कराया जायेगा ब्यूरो रिपोर्ट——दीपक चौहान इटावा
Hey! I know this is kinda off topic however , I’d figured I’d ask.
Would you be interested in exchanging links or maybe guest writing a blog post or vice-versa?
My blog discusses a lot of the same topics as yours and I believe we
could greatly benefit from each other. If you might be interested feel free to send me an email.
I look forward to hearing from you! Excellent blog
by the way!
My website: area 52