Warning: include_once(/home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/plugins/wp-hide-security-enhancer-pro/include/wph.class.php): failed to open stream: No such file or directory in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php on line 11

Warning: include_once(): Failed opening '/home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/plugins/wp-hide-security-enhancer-pro/include/wph.class.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php on line 11

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php:11) in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-styles.php on line 957
टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड में पहली पारी में 8 विकेट पर 583 रन पर घोषित कर दिया - उत्तराखंड अभीतक न्यूज़
खेल जगत

टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड में पहली पारी में 8 विकेट पर 583 रन पर घोषित कर दिया

साउथैंप्टन

पाकिस्तान के खिलाफ साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मात्र 24 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिये।

दूसरे दिन इंग्लैंड की शुरुआत मजबूत रही और पहले दिन क्रीज पर जमे दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 267 और जोस बटलर ने 152 रन की पारी खेली। क्राउली के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया, जबकि बटलर ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया।

486 रन पर क्राउली का शफीक ने रिजवान के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 530 रन के स्कोर पर जोश बटरल भी पवेलियन लौट गए। उन्हें नसीम शाह ने रिजवान के हाथों कैच करवाया। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 583 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदा, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट लिए।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, लेकिन पाकिस्तान बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दे पाए। छह रन के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट शान मसूद के रूप में गिरा। उन्हें जेम्स एंडरशन ने 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद 11 रन के स्कोर पर दूसरा झटका आबिद अली के रूप में लगा। उन्हें एंडरसन ने एबली के हाथों कैच करवाया। पाकिस्तान को 24 रन पर तीसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा। उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन ने बोल्ड किया। खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन है और क्रिज पर अजहर अली 4 रन बनाकर डटे हुए हैं।

error: Content is protected !!
Close