Warning: include_once(/home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/plugins/wp-hide-security-enhancer-pro/include/wph.class.php): failed to open stream: No such file or directory in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php on line 11

Warning: include_once(): Failed opening '/home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/plugins/wp-hide-security-enhancer-pro/include/wph.class.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php on line 11

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-config.php:11) in /home/publntvc/uttarakhandabhitaknews.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-styles.php on line 957
अलर्ट! गूगल ने दी चेतावनी जल्द अपडेट करें अपना गूगल क्रोम ब्राउज़र, वरना हो सकता है नुकसान - उत्तराखंड अभीतक न्यूज़
टेक्नोलोजी

अलर्ट! गूगल ने दी चेतावनी जल्द अपडेट करें अपना गूगल क्रोम ब्राउज़र, वरना हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली। अगर आप गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए चिंता की बात है. गूगल क्रोम में ऐसी बड़ी खामी आई है, जिससे आपके PC या Mac पर खतरा है. इस खामी से बचने के लिए गूगल ने क्रोम का लेटेस्ट अपडेट वर्जन पेश कर दिया है. गूगल क्रोम का नया स्टेबल वर्जन 80.0.3987.122 है, जिसे विंडोज़, मैकOS और Linux यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

तो अगर आप भी क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द से जल्द नए अपडेट को इंस्टॉल कर लें. ऐसा इसलिए ज़रूरी है क्योंकि जब तक गूगल ने इस खामी को ट्रैक कर इसके लिए उपाय निकाला है, हैकर्स ने इसका कई मायनों में फायदा उठा लिया है.

गूगल ने इस खामी के बारे में कंफर्म करते हुए ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि क्रोम 80 में हाई लेवल की खामियां पाई गईं हैं. इसमें ऐसी दिक्कत है जिससे javascript को हैक किया जा सकता है और हैकर्स PC में unrestricted कोड भी रन कर सकते हैं.

कैसे अपडेट करें अपना PC, Linux या macOS??

–क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए सबसे पहले Chrome Web browser पर जाएं.

–इसके बाद यूज़र को About Chrome पर जाकर update to download और install को Allow करना होगा.

वेब एक्सेस के लिए ज़्यादातर यूज़र Chrome का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में इस तरह का बग करोड़ों लोगों के डेटा को खतरे में डाल रहा है.

error: Content is protected !!
Close