उत्तराखंड
राजपुर से ओल्ड मूंसरी रोड तक निगम के अधिकारियों की मिली भगत से सरकार की अरबो रुपए की भूमि पर कब्जा कर कई होटलों का निर्माण हो चूका हैं,
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून. राजपुर से मंसूरी रोड तक निगम के अधिकारियों की मिली भगत से सरकार की अरबो रुपए की भूमि पर कब्जा कर कई होटलों का निर्माण हो चूका हैं, जहाँ एक तरफ सरकार अपनी भूमि को मुक्त कराने को गरीब झुग्गी झोपडी पर अपना बुलडोजर चला रही हैं वही इन होटलों द्वारा अरबो की कब्जायी गयी भूमि पर कई सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त हीं नहीं कुछ होटल मै साझेदारी भी हैं.. निकष्पक्ष जांच कराने पर सरकार की अरबो की संपत्ति मुक्त कराई जा सकती