उत्तरप्रदेशएक्सक्लूजिव खबरेंप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
संस्थापक की पुण्यतिथि पर मातृशक्ति साहित्यकारों और कलम कारों को किया गया सम्मानित
इकाई जनपद बिजनौर की देखरेख में इकाई तहसील नजीबाबाद के संयोजन में बृहद कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

संस्थापक की पुण्यतिथि पर मातृशक्ति साहित्यकारों और कलम कारों को किया गया सम्मानित
इकाई जनपद बिजनौर की देखरेख में इकाई तहसील नजीबाबाद के संयोजन में बृहद कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
बिजनौर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उत्तर प्रदेश के संस्थापक कलम के पुरोधा जन चेतक यशस्वी पत्रकार स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जीत की 36 वी पुण्यतिथि इकाई तहसील नजीबाबाद के सभागार में बड़े समर्पित भाव और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके की गई।
जिला अध्यक्ष डॉक्टर भानु प्रकाश वर्मा ने संस्थापक जी के जीवन चरित्र और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी को ग्रामीण आंचलिक पत्रकारों का सच्चा हितैषी और प्रणेता बताया। कहना था कि संस्थापक ने जीवन पर्यंत ग्रामीण पत्रकारों के हक और हुकूक के लिए लड़ाई लड़ी। उनके द्वारा लगाया गया किया गया बीजारोपण आज उनके सुपुत्र श्री सौरभ कुमार प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में वट वृक्ष बन गया है। जो अतुलनीय है।
उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका और सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर कहा कि वास्तव में प्रिंट मीडिया का वर्तमान समय में भी बड़ा महत्व है। जनमानस आज भी बड़े विश्वास के साथ अखबार को पड़ता है। जबकि सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढा है। जो अधिकांश खबरें भ्रामक होने के नाते जनमानस में गलत संदेश देते हैं। यह राष्ट्र और समाज के लिए नुकसानदेह है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार दैनिक बेदाग केसरी केसरी के संपादक यतेंद्र कुमार डॉ नरेश पाल सिंह डॉ राहुल चौधरी आलम फरीदी मास्टर जितेंद्र कुमार आकाशवाणी के आलोक त्यागी अनुज शर्मा इंदर सिंह राजपूत साहित्यकार अंजलि गोयल रचना शास्त्री कविता नामदेव अर्चना चौहान सूची शर्मा पुनीत गोयल अनुज शर्मा सुनील यादव विश्वास द्विवेदी अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में अवनी शर्मा बृजेश चंद्र शर्मा मनोज प्रदीप दुबे उज्जवल मौर्य मोहम्मद सज्जन डॉक्टर अमानत अली डॉक्टर शमीम अहमद फिरोज आलम शेर सिंह चौधरी इंदर सिंह चौहान सुनील कुमार सुनील नारायण नारायण किशोर कौशल शर्मा नीरज शर्मा राकेश शर्मा विनय कौशिक भोनेद्र शर्मा शैली शर्मा नरेश फौजी बबलू चौहान सुरेंद्र शर्मा डॉ धर्मेंद्र सिंह मूलचंद चौधरी मौलाना शाहिद सरदार गुणवंत सिंह नसीम प्रधान मन्नान सैफी, राम रतन मनोज शर्मा परम सिंह लेखराज अनु जी चौधरी रामेंद्र चौधरी सतीश चंद मोहम्मद बिलाल असरारुल हक अमित ठाकुर विजेंद्र शर्मा पंकज शर्मा प्रदीप संजीव मिश्रा अतुल शर्मा गांधी दिनेश द्विवेदी वीर सिंह यतेंद्र सिंह ओमपाल प्रजापति महावीर सिंह आकाश ठाकुर सुनील सैनी सहित 100 पत्रकारों/ साहित्यकारों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में जनपद की मातृशक्ति साहित्यकारों रचना शास्त्री अंजली गोयल, अर्चना चौहान, शैली शर्मा, कविता शर्मा, शुचि शर्मा, कविता नामदेव एवं पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता जिला अध्यक्षता, जिला अध्यक्ष डॉ भानु प्रकाश वर्मा एवं शिक्षिका साहित्यकार नीमा शर्मा ने संचालन किया।