UNCATEGORIZEDउत्तरप्रदेश
थाना अफजलगढ़ के मुंशी को एसपी ने किया सस्पेंड…

पासपोर्ट के सत्यापन में पैसे की मांग करने का लगा था आरोप
बिजनौर। पासपोर्ट के सत्यापन के लिए पैसे की मांग करने पर अफजलगढ़ थाने के मुंशी को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, प्राथमिक जांच में ही लगाए गए आरोप की पुष्टि होने पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है।
एसपी नीरज कुमार जादौन से पासपोर्ट के आवेदक ने शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि अफजलगढ़ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी सुनील कुमार ने पासपोर्ट सत्यापन की एवज में पैसों की मांग की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और अफजलगढ़ सीओ को मामले की जांच सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके चलते तत्काल प्रभाव से सिपाही सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पांच सौ रुपये की मांग की थी। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि एसपी नीरज कुमार जादौन भ्रष्टाचार को लेकर बेहद सख्त रवैया अपना रहे हैं। पिछले दिनों भी शहर कोतवाली में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इन पुलिस कर्मियों पर भी जमीन पर कब्जा दिलाने की एवज में पैसे लेने का आरोप लगा था। एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी है कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।