
कोतवाली देहात। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली देहात थाने में ईमानदार थाना अध्यक्ष जय वीर सिंह को नियुक्त करने के बाद थाना अध्यक्ष ने दलालों के न आने के लिए थाने के गेट पर एक बोर्ड लगा दिया है जिस पर साफ-साफ लिखा है दलालों का आना थाने में वर्जित है।
थाना कोतवाली देहात में जबसे थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह ने चार्ज लिया है उनकी पहली प्राथमिकता में पीड़ित को न्याय दिलाना और थाने में दलालों का आना वर्जित के लिए थाने के गेट पर बोर्ड चस्पा कर दिया है अब थाने में कोई भी दलाल दलाली नहीं करेगा अगर कोई दलाली करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।