उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
के0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित।
रिपोर्ट ऋषि त्यागी

के0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित।
के0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी, कोतवाली में वार्षिक परिणाम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा के टॉपर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता और अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के शिक्षक दीक्षा आधरान, आयशा व दानिश ने किया, प्रधानाचार्य ने छात्रों को सत्य के गुण में विश्वास करने की सलाह दी। स्कूल के डायरेक्टर कोमल स्वरूप अग्रवाल, प्रबंधक कपिल अग्रवाल, एकेडमिक डायरेक्टर नम्रता अग्रवाल व प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र और शील्ड देकर समानित किया। प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों के सम्मान में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। छात्रों ने सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया। पुरस्कृत छात्रों मे नर्सरी रोज से अमान्य शेख प्रथम केशव द्वितीय खयाती जैन द्वितीय, तृषा चौधरी द्वितीय, इशिता तृतीय स्थान पर रहे। नर्सरी लोटस अरहम प्रथम आर्यन भार्गव द्वितीय खदीजा तृतीय व नर्सरी लिली से इरजी प्रथम छवि द्वितीय और हसन तृतीय स्थान पर रहे। एल0के0जी0 रेड से फैयाजी प्रथम जीतू द्वितीय शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। एल0के0जी0 से धनिष्का प्रथम अलीश्बा व सेनथली द्वितीय मोहड़ सादान तृतीय स्थान पर रहे। यू0के0जी0 ब्लू से अयाश प्रथम वजीहा वतूल द्वितीय नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यू0के0जी0 ग्रीन से इजना वसीम प्रथम इकरा द्वितीय वहमदान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 (अ) से इमा बतूल प्रथम लक्ष्य कुमार द्वितीय जितेंद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 (ब) से इनाया महमूद प्रथम उर्वशी द्वितीय और शाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 (अ) तन्वी प्रथम गर्व द्वितीय तलहा ने तृतीय व कक्षा 2 (ब) से सारा प्रथम अधरव द्वितीय एवं अवनी ने तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 (अ) इशिका प्रथम फराज़ द्वितीय और अक्षित चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 (ब) से गौरांशि प्रथम यशस्वी विश्नोई द्वितीय जानवी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 4 (अ) से देवाक त्यागी प्रथम शगुन दितीय आदि कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 4 (ब) शशांक सैनी प्रथम श्रेया द्वितीय व पूर्वी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 5 (अ) से अक्षित कुमार प्रथम आंचल वर्मा द्वितीय लकी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 5 (ब) से वंशी गंगवाल प्रथम पूर्वी चौधरी द्वितीय रिमशा अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 से सोफिया प्रथम अफीफा द्वितीय जोया तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 7 से पर्णिका प्रथम अनुज कुमार द्वितीय मोहम्मद जैद तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 से ईशा रानी प्रथम सूर्यभान गंगवाल द्वितीय रिया रानी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 से जतिन सैनी प्रथम अलतमस द्वितीय व प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 (अ) से आदर्श कुमार सैनी प्रथम हर्षित कुमार द्वितीय हेमंत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 (ब) से गायत्री प्रथम खलफ द्वितीय मिसबा जेदी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 (स) से रिद्धी सिंह प्रथम सय्यद यासिर द्वितीय मोहम्मद महफ़ूज तृतीय स्थान पर रहे। अनुशासन, लेखन, वाचन और कक्षा की उपस्थिति पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गये। अभिभावको ने बच्चों की सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य और शिक्षकों को दिया। अभिभावकों ने पढ़ाई और अनुशासन के लिए विद्यालय को जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बताया। प्रबंधक कपिल अग्रवाल ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है परीक्षा में सफल होना एक अलग बात है लेकिन परीक्षा में अव्वल रहना अलग है अतः सभी छात्रों को अव्वल आने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने संतोष पूर्ण परीक्षा परिणाम और कार्यक्रम के सफल संचालन पर सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया।