उत्तराखंड

हरिद्वार। सीपीयू हॉक में नियुक्त हेड कांस्टेबल संजय व हेड कांस्टेबल गोपाल द्वारा…

रिपोर्ट तरुण सिंह हरिद्वार

हरिद्वार। शाम के समय मध्य मार्ग स्थित बैरियर नंबर 7 के पास ज्वालापुर निवासी स्कूटी सवार एवं ई रिक्शा की आपसी भिड़ंत हो गई ई रिक्शा में दो बच्चों सहित एक महिला सवार थी। जिसमें बाइक सवार व ई रिक्शा चालक को चोटें आई जिन्हें मौके पर पहुंची सीपीयू हॉक में नियुक्त हेड कांस्टेबल संजय व हेड कांस्टेबल गोपाल द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया व महिला व बच्चे सकुशल अपने घर चले गये। ई-रिक्शा तथा मोटरसाइकिल थाना रानीपुर की चेतक के सुपुर्द किया गया। सीपीयू द्वारा बच्चों को सकुशल ई रिक्शा से निकालने व बचाव करने पर महिला व राहगीरों द्वारा सीपीयू कार्य की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close