
बारात जाने से पहले दूल्हा गायब हो गया
रिपोर्ट सौरभ त्यागी जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बारात जाने से पहले कुछ घंटों पहले दूल्हा के अचानक गायब होने से परिजनों में बेचैनी हो गई परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिल सका वही दूल्हा पक्ष की तैयारियां धरी की धरी रह गई परिजनों ने दूल्हा गायब होने की गुमशुदगी कोतवाली देहात थाने में दर्ज करा दी पुलिस गुमशुदगी युवक की तलाश में जुट गई है थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव महेश्वरी जट निवासी वसीम अहमद पुत्र नसीम अहमद की शादी थाना मंडावली क्षेत्र के गांव नारायण निवासी व्यक्ति की पुत्री से तय हुई थी मंगलवार की दोपहर को बरात जानी थी दोनों पक्षों के घर शादी की तैयारियां चल रही थी लड़की पक्ष ने बारात के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी सोमवार रात दूल्हे के पास अचानक फोन आया जिसके बाद दूल्हा अचानक कहीं चला गया उसके बाद सुबह होने पर भी दूल्हा वसीम लौट कर नहीं आया जिसके बाद परिजनों ने उसे इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका थक हार कर परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी थाना कोतवाली देहात में दर्ज करा दी पुलिस को 10 घंटे बाद दूल्हे की जानकारी नोएडा में मिली है परिजन आज सुबह नोएडा के लिए रवाना हो गए