Blog

बिजनौर पुलिस के दरोगा ने की दुष्कर्म पीड़ित महिला के सामने रात गुजारने की रखी मांग

*स्लंग:-बिजनौर पुलिस के दरोगा ने की दुष्कर्म पीड़ित महिला के सामने रात गुजारने की रखी मांग*

 

 https://youtu.be/HVapKUI54dM?si=kSdpp-0szAlA2cKc

 

*एंकर:-बिजनौर के झालु चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म पीड़िता महिला के सामने रात गुजारने की रखी मांग । पीड़िता ने एसपी से मिलकर दारोगा की शिकायत कर ऑडियो सौंपी एसपी ने महिला दारोगा से ऑडियो की जांच कराई तो उसमें अमर्यादित बातें आने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित*

 

*वियो:-दरअसल बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालु की रहने वाली एक महिला ने हल्दौर थाने में 12 सितंबर को शोएब के खिलाफ उत्तराखंड के मसूरी में एक होटल में दुष्कर्म करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया था*

 

 *वही इस केस की जांच हल्दौर थाने के झालु चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार गौतम कर रहे हैं*

 

*पीड़ित महिला बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी नीरज कुमार जादौन से जनसुनवाई के दौरान मिलकर चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र दिया*

 

*प्रथना पत्र मे पीड़िता ने दरोगा पर आरोप लगाया की दरोगा ने इसी केस की विवेचना के सिलसिले में 17 अक्टूबर को मसूरी बुलाया था होटल के कमरे का रिकॉर्ड लेने व अन्य जांच के बाद दारोगा उसे लेकर देहरादून आ गया ।महिला का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने शराब पी और कहा कि वह उसके साथ रहे और उसके साथ कमरे में रात गुजार ले तो वह उसके केस में कार्रवाई कर देगा। वह किसी तरह वहां से बचकर देहरादून में ही अपने रिश्तेदार के पास चली गई उसी रात चौकी इंचार्ज ने उसे फोन किया और उससे अश्लील बातें की*

 

*पीड़ित महिला ने इसकी रिकॉर्डिंग कर ली एसपी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बातों की रिकोर्डिंग एक महिला उपनिरीक्षक से चेक करायी तो उसमें अमर्यादित बातें आना पायी गयी* 

 

*एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए झालु चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया और पूरे प्रकरण की जांच आंतरिक सम्प्रेक्षा प्रकोष्ठ को सौंप दी*

 

 

 

*ज़िले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने ज़िले भर में तैनात सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयो को निर्देशित किया गया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने को कहा*

 

*बाइट:-नीरज कुमार जादौन एसपी बिजनौर*

Rishi Tyagi

हमारा न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9458745571

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!