उत्तरप्रदेश
काशीरामपुर में संत शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट सौरभ त्यागी

- : काशीरामपुर में संत शिरोमणि रविदास जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। रविदास जी की जयंती पर मंदिरों को फुल माला और लाइटों से सजाया गया जिससे मंदिर सुंदर और भव्य लगने के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ था गांव के लोगों द्वारा मंदिर में रविदास जी की पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकालें जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान छोटेलाल सिंह, कमेटी के अध्यक्ष मलखान मुंशी जी, सचिव गेंदपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मास्टर तिलोकचंद द्वारा फीता काटकर किया गया। यह भव्य शोभा यात्रा संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर से होते हुए पूरे गांव में ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बड़े धूमधाम से निकाली गई जिसमें अखाड़ा खेलते हुए और रविदास जी, अंबेडकर जी के गानों पर घूमते हुए झांकी निकाली गई जिसमें यह शोभायात्रा शाम 5:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 8:00 बजे तक निकाली गई जिसमें खलीफा रूपचंद, राजपालकी देखरेख में अखाड़ा कराया गया झांकी प्रस्तुत करने वालों कलाकारों का इसमें विशेष भागीदारी रही जिसमें छत्रपाल और प्रेम द्वारा अंबेडकर की झांकी का आयोजन किया गया और कलाकार धनी कुमार राजा, कलाकार घनश्याम रविदास जी , विनोद कुमार, नरपाल जी द्वारा पंडित का रोल किया गया। अमृत कुमार, रोबिन सिंह, अर्जुन, बाबू राम ,कमल सिंह, विक्रांत ,रुपेश मनोज, आदि की देखरेख में शोभा यात्रा निकाली गई। और शोभायात्रा में गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।