UNCATEGORIZEDउत्तरप्रदेश

समूह कमेटी के मुंशी से हुई लूट,पुलिस ने घटना को बताया सन्दिग्ध

ब्यूरो रिपोर्ट

समूह कमेटी के मुंशी से हुई लूट,पुलिस ने घटना को बताया सन्दिग्ध

स्योहारा।नगर व क्षेत्र में बढ़ रही लूट व चोरी की घटनाओं के बीच आज क्षेत्र में उस समय और सनसनी मच गई जब एक समूह कमेटी के मुंशी से 1 लाख 40 हज़ार की लूट हो गई, हालांकि पुलिस ने घटना को सन्दिग्ध बताया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार सुखवीर पुत्र चरनजीत सिंह निवासी अमरोहा नूरपुर की एक समूह कमेटी में मुंशी के पद पर नोकरी करता है जो कि आज दोपहर ग्राम लम्बिया से लोन की उगाही के रूप में 1 लाख 40 रु की रकम लेकर वापस नूरपुर जा रहा था बताया जा रहा है कि जब सुखवीर नूरपुर-स्योहारा के बॉर्डर के ग्राम बिशनपुरा बिडरा के निकट पहुंचा तो स्योहारा थाने की सीमा पर पीछे से किसी अनजान ने उसके ऊपर पीछे से वार किया तो सुखवीर बाइक लेकर गिर गया जिसके बाद उक्त अज्ञात लोग उसकी रकम का थैला लेकर भाग गए ,घण्टो सीमा विवाद के बाद स्योहारा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने बताया कि मामला और घटना संदिग्ध लग रहे हैं,

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close