
बिजनौर भागूवाला में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अनस फरमान उस्मान रहे प्रतियोगिता का समापन मोहम्मद फरीन व अलीम द्वारा किया गया फाइनल मैच भागूवाला व् नारायणपुर के बीच खेला गया जिसमें नारायणपुर रतन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 115 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर भागूवाला को लक्ष्य दिया भागूवाला ने 9 ओवर में ही उस लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया जिसमें तकरीम ने दो विकेट और नवाजिश ने 52 रन की पारी खेली मोहम्मद शोबी ने 25 रन की पारी खेल कर मैच जीत लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच नवाजिश रहे मैन ऑफ द सीरीज तकरीम को चुना गया भागूवाला टीम के कप्तान आशीष ने सीरीज प्राप्त कर पूरी टीम को जीत की बधाई दी