उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी

कोतवाली देहात। तालाब की आराजी पर दबंग का कब्जा

रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

जनपद बिजनौर की तहसील नगीना की ग्राम पंचायत करौंदा चौधर में धूबिया नामक एक तालाब है जो सरकारी आराजी है इस पर पड़ोस के रहने वाले इमरान पुत्र तासीर ने कब्जा कर निर्माण कर लिया है और वहां पर खड़े पेड़ों को भी काट लिया है ।

आपको बताते चलें के जनपद बिजनौर की तहसील नगीना की ग्राम पंचायत करौंदा चौधर में धोबिया नाम से एक सरकारी आराजी में तालाब दर्ज है जिसके चारों ओर कई लोगों ने कब्जा कर मकान निर्माण कर लिए थे जिसकी पूर्व भी कई बार शिकायत की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई थी अब एक नया निर्माण ग्राम के रहने वाले जो तालाब के निकट अपने मकान में रहते हैं उन्होंने अपने मकान के आगे तालाब की भूमि पर पूर्व में मिट्टी का भरान कर लिया था अब उस पर अवैध निर्माण कर टीन शेड डाल दिया है और वहां पर खड़े पेड़ों को भी काट लिया है इस संबंध में क्षेत्र के हल्का लेखपाल को भी अवगत करा दिया गया है क्षेत्र के हल्का लेखपाल का कहना है कि कल आकर मौके को देखा जाएगा, और सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी।

भू माफियाओं दबंगों का योगी सरकार में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है जबकि योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि अगर किसी ने सरकारी आराजी पर अवैध कब्जा कर लिया है तो उस पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी अब देखना होगा कि सरकारी विभाग इस दबंग भूमाफिया पर क्या कार्यवाही करता है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close