
धामपुर: दो सप्ताह से लापता अधेड़ व्यक्ति का गला सड़ा शव तालाब में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। जिस कारण घटनास्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतक की शिनाख्त गांव अमखेडा निवासी दिनेश के रूप में हुई। उधर घटना से परिजनों में जबरदस्त कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।