उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जानवी और पंकज ने जीता स्वर्ण पदक।
रिपोर्ट ऋषि त्यागी

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जानवी और पंकज ने जीता स्वर्ण पदक।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में के0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी के कक्षा 6 से जानवी शर्मा कक्षा 4 से पंकज पाल ने स्वर्ण पदक व कक्षा आठ से प्रेरित कक्षा 6 से यशी , कक्षा 4 से काव्यांश पाल ने सिल्वर , वही कक्षा 6 से मुद्दसिर , कक्षा 5 से जिकरा, अर्णव त्यागी कक्षा 4 से प्रसून कुमार, मोहम्मद अयान, दिव्यांश त्यागी , यश कुमार, गरिमा चौधरी, सुहाना नाज कक्षा 3 से कार्तिक पाल कक्षा 2 से मोहम्मद साद और कक्षा 4 के चित्रांश पाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। ताइक्वांडो क्लब की ओर से आयोजित पांचवी इंटर जिला क्लब ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे के0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह व प्रधानाचार्य श्याम तिवारी रहे। मुख्य अतिथि इंद्रपाल सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभा करना जरूरी है हमें पदक मिले या ना मिले निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। आज नहीं तो कल सफलता आपको जरूर मिलेगी। मुख्य अतिथि गण एवं सचिव व कोच रिंकू वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया व बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी ने भरपूर प्रशंसा की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।