कोतवाली देहात। निराश्रित पशुओं से परेशान किसानों ने दर्जनभर पशु कोतवाली देहात ब्लॉक में बांध दिए। ब्लॉक प्रशासन ने एक सप्ताह में पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भेजने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त हो गया।
बुधवार को क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर के जंगल में घूम रहे पशुओं को किसानों ने पकड़ लिया। किसान 12 पशुओं को पकड़ कर ब्लॉक प्रांगण में ले आए और विकास खंड अधिकारी कार्यालय के सामने पेड़ से बांध दिया। किसान उसके बाद धरने पर बैठ गए। किसानों की समस्या सुनने आए खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह और एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह को किसानों ने अपने बीच धरने पर बैठा लिया। लगभग दो घंटे दोनों पक्षों में वार्ता चली। इसके बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला भेजने आश्वासन दिया। किसानों ने ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कृष्ण पाल सिंह को सौंपा और पकड़े गए पशुओं को ब्लॉक परिसर में ही छोड़कर चले गए। शाम तक 12 पशु ब्लॉक में बंधे रहे। धरना स्थल पर राहुल चौधरी, वीरेंद्र सिंह, रोहित राणा, पुनीत कुमार, सोनू कुमार, रोहित सिंह, राजीव चौहान, दीपेंद्र सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह, आदिल, सूरज सिंह, शाहनवाज, भानु पाल आदि मौजूद रहे।