
शनिवार रात यह दुर्घटना कोतवाली डिडौली क्षेत्र के जिवाई पुलिस चौकी के पास हुई है। रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के आबकारी निरीक्षक सरफराज अहमद अपनी सरकारी बोलेरो गाड़ी से अमरोहा से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर जिला बांदा निवासी इकबाल चला रहा था। जिवाई पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रकाश बूलन के पास जेसीबी ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 50 वर्षीय चालक इकबाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आबकारी निरीक्षक सरफराज अहमद गंभीर घायल हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और गाड़ी में फंसे सरफराज अहमद को बमुश्किल बाहर निकालकर एंबुलेंस से पाकबड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवेज चौहान ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक व घायल आबकारी निरीक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।