उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी

450 रूपए कुंतल गन्ने की मांग, भाकियू अराजनैतिक….

रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

बिजनौर। गन्ना समिति बिजनौर मे जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही की अध्यक्षता मे जीतेन्द्र सिंह के संचालन मे सम्पन हुई पंचायत मे निम्न समस्याओ को उठाया गया

स्वाहेडी निवासी किसान शुभम के हत्यारे बिजली विभाग के एक्शन, एसडीओ को तुरंत गिरफ्तार कराया जाए बिजली की जर्जर लाइन सही कराई जाएं ग्रामीण मार्गो की मरम्मत तुरंत कराई जाए धान खरीद का भुगतान एफसीआई द्वारा नहीं किया जा रहा है किसानों का भुगतान अविलंब कराया जाए आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए एनएच 119 पर चिड़ियापुर चांडक के सामने अंडरपास को लेकर किरतपुर ब्लॉक द्वारा धरना दिया जा रहा है जिला पूरा सहयोग करेगा प्रशासन समाधान कराएं अन्यथा जिला स्तरीय आंदोलन होगा गन्ने दाम ₹450 अविलंब घोषित किए जाएं मुख्यमंत्री के नाम नाम पत्र लिखा गया तथा ज्ञापन एसडीएम सदर मोहित कुमार को दिया गया

पंचायत में बोलते हुए मुख्य अतिथि चौधरी दिगंबर सिंह ने संगठन के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि बिजली विभाग अत्याचार की परिकास्टा पार कर चुका है बिजली विभाग के अधिकारियों को जेल भेजा जाए अन्यथा एक्शन को भारतीय राजनीतिक के कार्यकर्ता ग्राफ गिरफ्तार करने का काम करेंगे और जिले की समस्त जल लाइनों को बदल बाजा बदल वाया जाए रोज जनहानि आर्थिक हानि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिंह देवेंद्र सिंह अहलावत नरेंद्र प्रधान जी अनूप परमार अंकित नरवाल अरविंद राजपूत शंकर सिंह विजय सिंह उदयवीर सिंह सुरेंद्र सिंह राकेश प्रधान उत्तम सिंह अनुज तोमर महल सिंह अजय चौहान दर्शन सिंह फौजी विजेंद्र सिंह रविंद्र राखी जितेंद्र सिंह कुलवीर सिंह तेजवीर सिंह मुकेश कुमार कुमार हर्षवर्धन बूटा सिंह रामफल मुखिया मोहम्मद याकूब ऋषभ रजनीश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close