उत्तराखंडएक्सक्लूजिव खबरेंप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
खुलासा। राजपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का 12 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा
ब्यूरो रिपोर्ट

#खुलासा देहरादून
राजपुर_क्षेत्र_में_हुई_फायरिंग_की_घटना_का_12_घंटे_के___अन्दर_दून_पुलिस_ने_किया_खुलासा
01_अभियुक्त_को_किया_गिरफ्तार।
आज दिनांक 13 नवंबर 2022 को समय 03:18 बजे वादी रोहन सिंह पुत्र दिनेश कुमार निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला द्वारा थाना राजपुर में सूचना दी गई कि दिनांक 12 नवंबर 2022 को रात्रि लगभग 23:30 बजे जब वह तथा उसका साथी अंश भाटिया पुत्र श्री जी एस भाटिया निवासी किशन नगर चौक अपने अन्य साथियों के साथ मसूरी से किशन नगर चौक की ओर जा रहे थे तो थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जोहड़ी गांव अनारवाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी रोककर उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर फायर कर दियाए जिसमें एक गोली वादी के साथी के घुटने को छूती हुई निकल गई व दूसरी गोली उसके पेट में लगी जिससे वादी का साथी बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल उनके द्वारा उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयाए जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. हिमाशु गौड पुत्र स्व0 श्री सुशील कुमार निवासी मूलचन्द इन्क्लेव माजरा पटेलनगर देहरादून उम्र 33 वर्ष ।
बरामदगी –
.32 बोर पिस्टल
04 खोखा कारतूस
01 जिन्दा कारतूस
#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime