उत्तरप्रदेश
कोतवाली देहात मे के,एस चिल्ड्रेन अकेडमी मे इण्डियन डांस कम्पटिशन का आयोजन हुआ। डांस में विजेता सक्षम वर्मा एकम सिंह संधू, चंचल कश्यप, मनीषा आदि को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
विशेष रिपोर्टर पत्रकार सौरभ त्यागी

जिला बिजनौर के कोतवाली देहात में के ,एस चिल्ड्रेन अकेडमी स्कुल मे इण्डियन डांस कम्पाटिशन का आयोजन हुआ । जिसके आयोजक विशाल त्यागी व पुनीत त्यागी रहे ।सब जुनियर डांसर्स विनर चंचल कश्यप निवासी फरीदाबाद डी,आई,डी लिटिल मास्टर व सैकेन्ड विनर एकम सिंह संधू इस डांसर बच्चें का सीनियर डान्स रहा निवासी रामनगर एवं सोलो जुनियर डांस मनीषा निवासी देहली सीनियर डान्स रहा ।इस इंडियन डांस कम्पाटिशन मे देखने वालो का तांता लगा रहा ।स्कुल के बच्चों के माता-पिता ने तालियां बजाकर डांसरो का होंसला अफजाई किया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी स्कुल मे इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए ।इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों में अच्छा मेसेज जाता है । इस प्रोग्राम में सुरक्षा को देखते हुए कोतवाली देहात थाने में तैनात एस,आई, सुशील कुमार महिला कांस्टेबल, व कांस्टेबल मौजूद रहें ।आप को बता दें कि एकम सिंह संधू इस डांसर बच्चें ने सातवर्ष की आयु में ही देश का नाम कई राज्यों में रौशन किया इस के भविष्य के लिए बच्चे के पिता गुरदेव सिंह संधू व माता का नाम लवजीत कौर है निवासी उत्ताराखन्ड रामनगर के रहने वाले हैं ।इस प्रोग्राम की शौभा बढ़ाने वाले चीफ गेस्ट कोतवाली देहात थाना प्रभारी सुशील कुमार , अनुभव त्यागी, सलीम शैख,कफील मलिक,ग्राम प्रधान इमरान कुरैशी, नगीना नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शाहनवाज खलील, डांसिंग जज रवि वर्मा निवासी चेन्नई, एवं मोडलिन्ग जज मनीष लोहिया, डांस विनर योगी व हिमू मोडलिन्ग ,विनर साहिल कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे ।