
कोतवाली देहात। ब्लाक कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत मौजमपुर दयाल उर्फ हीमपुर में फैमिली आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर की ओर से रविदास धर्मशाला पर आंखों की जांच का
कैंप लगाया गया। जिसमे डाक्टर नेहा त्यागी ने लगभग 2 दर्जन मरीजों की आंखों की जांच की इस मौके पर ग्राम के काफी लोग मौजूद रहें, ग्राम के लोगो का कहना है कि डॉ नेहा त्यागी ने गांव के सभी आंखों के मरीजों की अच्छे से जांच की है।