उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी

पुलिसवालों की शर्मनाक हरकत, सड़क पर सो रहे व्यक्ति का मोबाइल फोन चुराया, अब हुए निलंबित

Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में पुलिस वालों के शर्मनाक हरकत सामने आई है. दो पुलिस वाले रात में सोते समय एक व्यक्ति का मोबाइल चुरा कर लेकर वहां से रफू चक्कर हो गए.

https://twitter.com/TakUttarakhand/status/1579300628958154752?t=PHqOpCUOiqoBXIoP-AjyGw&s=19

 लेकिन उनकी यह कारतूत कैमरे में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा भी जा सकता है कि सड़क पर घूमते समय सो रहे व्यक्ति के पास पहुंचते हैं और उसका मोबाइल चुराकर वहां से गायब हो जाते है, मोबाइल चुराते समय उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें यूपी पुलिस से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित दोनों पुलिस वाले कानपुर के महाराजा थाने में तैनात हैं.

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close