उत्तराखंडदेवभूमि स्पेशलप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जटवाड़ा पुल निकट बाल्मीकि बस्ती से सुभाष नगर को जोड़ने वाला मार्ग की हालत ख़स्ता हो रखी है
रिपोर्ट तरुण सिंह हरिद्वार

ब्रेकिंग न्यूज।
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जटवाड़ा पुल निकट बाल्मीकि बस्ती से सुभाष नगर को जोड़ने वाला मार्ग की हालत ख़स्ता हो रखी है स्थानियों लोगों का कहना है की ये बाल्मीकि,दलित बस्ती होने के कारण विधायक आदेश चौहान यहां पर पर ध्यान नहीं देते है क्योंकि यह दलित बस्ती और हरिजनों की बस्ती है पिछले 15 सालों से विधायक हैं और यह मार्ग की हालत इतनी खराब है कि आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन यहां पर गाड़ी और बच्चे गिरते रहते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को लेकर हम कई बार आदेश चौहान के पास गये है लेकिन वो सिर्फ़ आश्वासन देते हैं कि जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है लोगों को कहना है कि यह भाजपा सरकार और यहाँ के विधायक आदेश चौहान दलितों की बस्ती और दलितों पर ध्यान नहीं दे है। रहें इसलिए आज हमने श्रीमान रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी का विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनिल तेवर, मंथन चंचल रोबिन टेश्वर प्रदीप कुमार बबलू कुमार अमरीश चंचल अमित कुमार सूरज चंचल प्रेम प्रधान जी आकाश जी रोमी जी पवन जी और तमाम बस्ती के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया