उत्तराखंड

Ankita Murder Case Update: कस्टमर से संबंध बनाने पर किया इंकार तो नहर में दिया धक्का

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड में रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या का मामला काफी चर्चाओं में है. दरअसल यहां एक प्राइवेट रिसॉर्ट में काम कर रहीं रिसेप्शनिस्ट 19 सितंबर से लापता थी. अब इस केस में बड़ा अपडेट आया है कि, अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है. अंकिता का शव SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कल से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मिला. जिसके बाद लोगों का गुस्सा बाहर आया और यमकेश्वर के विधायक (आरोपी के पिता BJP) विधायक की गाड़ी पर लोगों ने हमला कर दिया.

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

अंकिता भंडारी मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि अंकिता की रिसॉर्ट मालिक के बेटे पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने कथित रूप से हत्या की. हत्या के बाद रिसॉर्ट से कुछ दूरी पर ले जाकर चिल्ला नहर में शव को फेंक दिया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया.

संबंध बनाने के लिए किया फोर्स

 

हत्या माले की जांच के दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में वापिस आ गए थे लेकिन अंकिता नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सब उगला. पुलिस को बताया कि अंकिता को रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे. इस बात को अंकिता सबको बताने को कह रही थी. इस बात को लेकर लड़ाई चल रही थी.

नहर में दिया धक्का

घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए. वहां पर उन्होंने मोमोज़ के साथ शराब पी. इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए. यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा. अंकिता ने गुस्से में पुलकित का मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया. इस बात पर पुलकित को गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया.

Related Articles

error: Content is protected !!
Close