कोतवाली देहात : खटीमा-पानीपत निर्माणाधीन फोर लाइन पर बोलेरो सवार बदमाशों ने मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से स्कूटी व नकदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में कांबिंग की गई। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
थाना क्षेत्र के गांव मसूरी निवासी रितिक कुमार और उसका भाई शिवा गांव महेश्वरी जट में चल रहे पांच दिवसीय बूढ़े बाबा दोयज मेले देखने गए थे। मंगलवार की देर शाम दोनों भाई स्कूटी से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह निर्माणाधीन खटीमा-पानीपत पर फोरलाइन पर गांव गारवपुर और ओम फार्म हाउस के बीच पहुंचे तो पीछे से आ रहे बोलेरो में सवार चार-पांच बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक करके रोक लिया। उन्होंने दोनों भाई के साथ मारपीट करते हुए स्कूटी व दो हजार रुपए नगदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना स्वजन और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में कांबिंग की । किंतु पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।