गुजरात। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए एक उम्मीदवार ने ऐसा कदम उठाया जिससे सब हैरान रह गए. एग्जाम में डमी कैंडिटेट बैठाने के लिए उसने अपने अंगूठे की स्किन तक निकालकर उसे दे दी. उसने अपनी हाथ के अंगूठे की स्किन हटाई और उसे अपने दोस्त के अंगूठे पर चिपका दिया ताकि जब वह परीक्षा देने जाए तो बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पकड़ा न जा सके. हालांकि उसका यह तिकड़म नहीं चल सका. जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को जब कैंडिडेट का दोस्त परीक्षा केंद्र पहुंचा तो एग्जाम सुपरवाइजर ने उसके हाथ पर सैनिटाइजर छिड़का, जिसके बाद उसके हाथ पर चुपका अंगूठा गिरा गया और उसकी पोल खुल गई. एफआईआर के मुताबिक भर्ती परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उम्मीदवारों उनके आधार डेटा से मिलान किया जा रहा था. जब डमी कैंडीडेट जांच के लिए पहुंचा तो डिवाइस पर उम्मीदवार के अंगूठे के निशान पर मनीष कुमार का नाम नहीं आ रहा था. उम्मीदवार बार-बार अपने बाएं हाथ का अंगूठा छिपाने की कोशिश कर रहा था. इस पर पर्यवेक्षक को शक हुआ और जब बाएं अंगूठे पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया, तो उस पर लगी स्किन गिर गई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि परीक्षा से एक दिन पहले मनीष ने अपने बाएं अंगूठे को गर्म तवे पर रखा, जिससे वहां छाला बन गया. इसके बाद उसने ब्लेड से उस स्किन को हटाकर उसे दोस्त के बाएं अंगूठे पर चिपका दिया. वडोदरा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएम वरोतारिया ने मीडिया को बताया कि बुधवार को दोनों आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी उम्मीदवार मनीष कुमार और उसका प्रॉक्सी राज्यगुरु गुप्ता बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. पुलिस ने धारा 465 (जालसाजी), 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत शिकायत दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की उम्र 20 साल के आसपास है. दोनों 12वीं पास हैं. वडोदरा के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, रेलवे द्वारा अधिकृत एक निजी कंपनी ने 22 अगस्त को लक्ष्मीपुरा इलाके में एक इमारत में रेलवे ग्रूप डी की रिक्तियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की थी, जिसमें 600 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे।
Read Next
August 8, 2023
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया नरभक्षी गुलदार, देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़*
August 3, 2023
कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर परिचितों से लाखों की ठगी, ये है पूरा मामला
July 30, 2023
बिजनौर दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।*
May 27, 2023
संस्थापक की पुण्यतिथि पर मातृशक्ति साहित्यकारों और कलम कारों को किया गया सम्मानित
April 28, 2023
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उत्तर प्रदेश इकाई जनपद बिजनौर के कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
April 17, 2023
निर्दलीय वसीम कुरैशी ने चेयरमैन पद के लिए किया नामांकन नजीबाबाद
April 17, 2023
एडवोकेट श्रीमती हरजिंदर कौर ने भाजपा के सभी दायित्व से दिया इस्तीफा
April 17, 2023
लीना सिंघल हुई भाजपा की प्रत्याशी घोषित, धामपुर
April 11, 2023
सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 420 के मामले में न्यायलय ने भेजा जेल…
March 31, 2023