उत्तराखंडएक्सक्लूजिव खबरेंदेवभूमि स्पेशलप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
उत्तराखंड पुलिस लायी है अपनी सभी ऐप्लिकेशन एक मंच पर, आज ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड पुलिस लायी है अपनी सभी ऐप्लिकेशन एक मंच पर, आज ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
–
डिजिटल क्रांति के युग में अधिकांश जनमानस इन्टरनेट एवं एंड्रॉयड मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। इसी बात को ध्यान में रख कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतू अलग-अलग ऐप तैयार किए गए थे जिनका आप अभी तक लाभ उठा रहे थे लेकिन अलग-अलग प्लेटफार्म एवं ऐप होने के कारण अक्सर आपातकालीन स्थिति में आमजन को कई बार असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ता था।
बदलते परिवेश के साथ सुधार करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने आमजन तक सरल पहुंच बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आप सभी के लिए उत्तराखंड पुलिस ऐप तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी एवं समाज की समस्याओं से सम्बन्धित गौरा शक्ति, डायल 112, ट्रैफिक आई एप, सिटीजन वेरिफिकेशन, E-FIR आदि का उपयोग एक ही मंच पर आसानी से कर पाएंगे।
साथ ही यह ऐप आपको नशीली दवाओं के सेवन के प्रति जागरूक करते हुए आपके कानूनी अधिकारों की जानकारी भी देता है। आप ऐप के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी ले सकते हैं। ऐप के माध्यम से आप साईबर कम्पलेंट का विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं।