चमोली

चमोली। 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस चमोली द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य करायी गयी पेटिंग, भाषण एवं ट्रैक रूट प्रतियोगिता।

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड चमोली

34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस चमोली द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य करायी गयी पेटिंग, भाषण एवं ट्रैक रूट प्रतियोगिता।

 

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा विजेताओं को पुरूस्कृत कर किया गया सम्मानित

 

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2024 से मनाए जा रहे 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज दिनांक 13.02.2024 को यातायात पुलिस चमोली द्वारा पुलिस मैदान गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को प्रति जागरूकता लाने हेतु पेटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर, क्राइस्ट ऐक्डमी कोठियालसैण, राजकीय बालिका कन्या हाई स्कूल नैग्वाड़ के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात पुलिस चमोली द्वारा यातायात के संकेतों/चिन्हों को दर्शाते हुए एक नमूना ट्रैक रूट बनाया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को बारी-बारी से वाहन चलाते समय सड़क पर बने यातायात के चिन्ह/संकेतों के बारे पूछा गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया की हमेशा अपने परिजनों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें। महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं को “भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स” दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदया को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आये।

इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता चमोली (सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर), द्वितीय स्थान पूनम रावत (रा0बा0क0ह0स्कू0 नैग्वाड़), तृतीय स्थान साक्षी (सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर) ने प्राप्त किया। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजय सिंह बिष्ट (सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर) एवं मनस्वी रावत (क्राइस्ट ऐक्डमी कोठियालसैण), द्वितीय स्थान अंशू बिष्ट, अशिंका (सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर) एवं वैष्णवी (क्राइस्ट ऐक्डमी कोठियालसैण), तृतीय स्थान अभिज्ञान पंवार, वर्तिका राणा, लवन्या वंसल (क्राइस्ट ऐक्डमी कोठियालसैण), शिवम सिंह रिषभ बिष्ट (सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर) ने प्राप्त किया। ट्रैक रूट प्रतियोगिता में दीक्षान्त भट्ठ (सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर) अव्वल रहे। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, हे0कां0 जतन राणा, हे0कां0 आशुतोष नौडियाल व आरक्षी नीरज उपस्थित रहें।

Rishi Tyagi

हमारा न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9458745571
Back to top button
error: Content is protected !!