उत्तराखंड
नेहरू कॉलोनी निवासियों के द्वारा “माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी” का भव्य स्वागत किया गया”
रिपोर्ट तरुण सिंह हरिद्वार

“नेहरू कॉलोनी निवासियों के द्वारा “माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी” का भव्य स्वागत किया गया”
माननीय विधायक आदेश चौहान जी को तीसरी बार रानीपुर विधानसभा से प्रचंड बहुमत से विधायक बनने पर नेहरू कॉलोनी , शिवगंगा कॉलोनी, एवं बद्रीश पुरम कॉलोनी निवासियों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
और नेहरू कॉलोनी निवासियों की तरफ से माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी को उनके राजनीतिक उज्जवल भविष्य हेतु भगवत गीता सप्रेम सहित भेंट की गई
इस कार्यक्रम में उपस्थित,;
वार्ड नंबर 13 के सभासद श्री सिंह पाल सिंह सैनी जी,
मनोनीत सभासद: श्री विपिन चौहान जी
बहादराबाद मंडल अध्यक्ष: श्री चमन चौहान जी, हरीश तिवारी जी, श्री अनिल राठी जी, आदि मौजूद थे
कॉलोनी निवासियों की तरफ से स्वागतकर्ता;
सुधांशु शेखर राय,संजय चौहान, पदम राजपूत, अर्जुन रावत जी , अजय वर्मा, अजीत कुशवाहा, बिट्टू चौहान, मीठा लाल जी, संतोष यादव, प्रमोद यादव, राम धीरज, सरवन, देवेंद्र कुमार, दिलीप झा जी, केशव चौहान , विकास, देवेंद्र थापा, मिंटू मंगोलिया, कुलदीप चौधरी, कोठियाल फौजी, वरुण शुक्ला, संजीव पांडे तथा मातृशक्ति आदि उपस्थित रहे।।